स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, झाझा में मंगलवार को नशा मुक्ति को लेकर शपथ लिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह के उपस्थिति में सभी ने नशामुक्ति को लेकर संकल्प लिया.
झाझा . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, झाझा में मंगलवार को नशा मुक्ति को लेकर शपथ लिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह के उपस्थिति में सभी ने नशामुक्ति को लेकर संकल्प लिया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों को प्रभावित करता है. उन्होंने नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो, नशे की लत एक बीमारी है, इससे दूर रहना समझदारी है जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों को इससे परहेज करने को लेकर प्रेरित किया. इस दौरान बीएचएम सुभाष चंद्र, डॉ प्रियदर्शी, अभिजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, रामबालक कुमार, राहुल कुमार, आशुतोष सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
