बदले गये आधा दर्जन थानाध्यक्ष, 23 पुलिस पदाधिकारी भी इधर-उधर
नये साल के पहले ही हफ्ते में पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आधा दर्जन थानाध्यक्ष को इधर से उधर कर दिया है.
जमुई . नये साल के पहले ही हफ्ते में पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आधा दर्जन थानाध्यक्ष को इधर से उधर कर दिया है. इसके अलावा जिले भर के कुल 23 पुलिस पदाधिकारी का भी तबादला किया है. इसे लेकर जमुई जिला पुलिस कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया है, जिसके तहत पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार का तबादला पर्यवेक्षी पदाधिकारी के रूप में जमुई सदर थाना में किया है. उनकी जगह खैरा थाना के पर्यवेक्षी पदाधिकारी सर्वजीत कुमार को चकाई का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार को सिकंदरा थानाध्यक्ष बनाया गया है. जमुई सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शेखर सौरव को मलयपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. सिकंदरा थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार को का तबादला सोनो थाना में किया गया है. खैरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार को लछुआड़ का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि लछुआड़ थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार पाठक का तबादला खैरा थाना में किया गया है. झाझा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विपिन चंद्र पालटा चौधरी को गरही का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है, तो गरही थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार को झाझा थाना में पदस्थापित किया गया है. सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को जमुई थाना में पदस्थापित किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक सोनो थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी-2 को सिमुलतला थाना की कमान सौंपी गयी है.
अर्हता पत्र जमा करने का दिया है निर्देश
पुलिस अधीक्षक के पत्र में यह बताया गया है कि बिहार सरकार के गृह विभाग के संकल्प के आधार पर थानाध्यक्ष या अंचल पुलिस निरीक्षक के पद पर ऐसे पदाधिकारी को पदस्थापित नहीं किया जा सकते हैं जिन्हें किसी न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध किया गया हो या जिन्हें किसी कांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त ठहराया गया हो. इतना ही नहीं वैसे पुलिस पदाधिकारी जिन पर महिलाओं से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार या अभिरक्षा में हिंसा के आरोप में उन्हें दोषी पाया गया हो, उन्हें भी थानाध्यक्ष नहीं बनाया जा सकता है. ऐसे में सभी नवपदस्थापित थानाध्यक्ष को अपनी अर्हता का प्रमाण पत्र अपने नवपदस्थापन स्थल पर योगदान देने से पूर्व कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है.23 पुलिस पदाधिकारी का भी किया तबादला
पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने इसके अलावा जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित 23 पुलिस पदाधिकारियों का भी तबादला किया है. इसे लेकर भी पत्र जारी किया गया है. जिसके तहत जिले के पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार को जमुई थाना में पदस्थापित किया गया है.जमुई थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक भिखारी कुमार ठाकुर को सिमुलतला थाना, खैरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक मधु कुमारी-1 को सोनो थाना, लक्ष्मीपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार सिंह को चंद्रदीप थाना, गिद्धौर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार को झाझा थाना, गिद्धौर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राजेश्वर साह को सोनो थाना, मलयपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक प्रेम रंजन राय को सोनो थाना में पदस्थापित किया गया है.पुलिस केंद्र जमुई में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सागर कुमार रावत को चंद्रमंडी थाना, बरहट थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार झा को चरकापत्थर थाना, सिकंदरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार को झाझा थाना, चंद्रदीप थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक ब्यूटी कुमारी को बटिया थाना में पदस्थापित किया गया है. झाझा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रचना कुमारी को साइबर थाना, सोनो थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक मुनेश्वर सिंह को सिकंदरा थाना, झाझा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह को बरहट थाना, चंद्रमंडीह थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सन्नी कुमारी को खैरा थाना, चंद्रमंडीह थाना में ही पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक असील कुमार रजक को लक्ष्मीपुर थाना में पदस्थापित किया गया है.सिमुलतला थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार को मलयपुर थाना, कोर्ट सुरक्षा व्यवहार न्यायालय जमुई में पदस्थापित राजेश कुमार झा को पुलिस केंद्र जमुई जबकि पुलिस केंद्र जमुई में पदस्थापित श्याम किशोर राय को कोर्ट सुरक्षा व्यवहार न्यायालय जमुई में पदस्थापित किया गया है.बटिया थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार को चंद्रदीप थाना, चंद्रदीप थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक पंचम कुमार को यातायात थाना जमुई, साइबर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक निशि कुमारी को गिद्धौर थाना जबकि पुलिस अवर निरीक्षक राजेश सोरेन का तबादला जमुई थाना में किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
