कुरान की तिलावत कर हज यात्रियों को किया रवाना

प्रत्येक धनवान मुस्लिम पर जिंदगी में एक मरतवा हज फर्ज

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:46 PM

जमुई. शहर के खैरा रोड स्थित एस मंजिल के समीप से रविवार को हज पर जाने वाले यात्रियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इस दौरान सुन्नी उलेमा बोर्ड शाखा एदार-ए-सरिया के सचिव मौलाना जयाउल रसूल गफ्फारी के नेतृत्व में कुरान की तिलावत हाफिज व कारी गुलाम सरवर के द्वारा किया गया. साथ ही कई उलेमाओं ने नाते मुस्तफा भी पेश किया. जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी जटाशंकर पांडेय ने कहा कि आप मक्का- मदीना के पावन भूमि पर पहुंच कर अपने देश की तरक्की और आपसी भाईचारा व शांति के लिए जरूर दुआ करें. मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना कादरी ने कहा कि प्रत्येक धनवान मुस्लिम पर जिंदगी में एक मरतवा हज फर्ज है, इसलिए मेरे समाज में जो लोग धनवान है और वे लोग हज नहीं किये हैं तो वे लोग हज यात्रा पर अवश्य जाएं. वहीं मौलाना गफ्फारी ने हज यात्रियों से कहा कि जब आप उस पावन धरती पर जाएं तो देश, राज्य एवं जिला के लिए अमन व शांति, सदभावना, भाईचारा एवं देश की तरक्की के लिए जरूर दुआ करें. कार्यक्रम का समापन दुआ करने के बाद हुई. कार्यक्रम के उपरांत हज यात्रियों को अल्प संख्यक पदाधिकारी जटा शंकर पांडेय, मौलाना गफ्फारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर हज हाउस पटना के लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर मुफ्ती तकवीम रजा, हाफिज अब्दुल हलीम, मो. वसीम रजा, मो. कलाम खान, हाफिज शाहबुद्दीन, असरफ करीम, मो. शमीम, शहवाज आलम, मो. साबीर, गुलाम मुस्तफा, हाफिज कलाम साहब, हाफिज तामीम, मो. मेराज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version