ठिठुर रही जिंदगी, कंबल व अलाव की व्यवस्था कर दें सरकार
प्रखंड भर में लगातार भीषण ठंड के कारण बढ़ी कनकनी एवं घने कोहरे से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, हाड़ कंपा देने वाली इस कनकनी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
गिद्धौर . प्रखंड भर में लगातार भीषण ठंड के कारण बढ़ी कनकनी एवं घने कोहरे से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, हाड़ कंपा देने वाली इस कनकनी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन द्वारा चौक-चौराहे पर आम जनों को राहत देने के लिए अब तक यहां अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही गरीब गुरबों के बीच कंबल वितरण का ही कार्य किया गया है. जिससे गिद्धौर बाजार सहित आस पास के अन्य गांवों एवं चौक चौराहों पर निवास करने वाले लोगों में प्रशासन के खिलाफ असंतोष का भाव देखा जा रहा है. बताते चलें कि पूरा प्रखंड क्षेत्र पिछले सप्ताह से ही घने कोहरे एवं शीतलहर के चपेट में है. वहीं आम जनमानस हित में समाजसेवी महेश रावत, विक्की कुमार एवं पप्पू राय ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब चौक चौराहे पर अलाव जलवाने एवं कंबल वितरण करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
