डकैती कांड का फरार आरोपित पप्पू खान गिरफ्तार
थाना क्षेत्र में डकैती के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात आरोपित सलाम खान उर्फ पप्पू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सिकंदरा. थाना क्षेत्र में डकैती के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात आरोपित सलाम खान उर्फ पप्पू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि डकैती कांड का फरार अभियुक्त मोहम्मद सलाम खान उर्फ पप्पू खान, जो सिकंदरा के पठान टोली का रहने वाला है, अपने घर के आसपास देखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की और उसे दबोच लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सलाम खान का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस उसे उच्च जोखिम वाले अपराधियों की श्रेणी में मानती है. गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जमुई न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों पर नकेल कसने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
