स्वच्छता से लेकर मरीज सुविधा तक कई मानकों की जांच, सुधार के दिये निर्देश

राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के तहत शुक्रवार को नेशनल लेवल एक्सटर्नल दो सदस्यीय जांच टीम ने प्रखंड क्षेत्र स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र दादपुर का विस्तृत मूल्यांकन किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 12, 2025 6:13 PM

नेशनल लेवल जांच टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर दादपुर का किया मूल्यांकन झाझा. राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के तहत शुक्रवार को नेशनल लेवल एक्सटर्नल दो सदस्यीय जांच टीम ने प्रखंड क्षेत्र स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र दादपुर का विस्तृत मूल्यांकन किया. टीम में भारत सरकार से नामित विशेषज्ञ डॉ मनीष चौरसिया और डॉ ऋतुराज अग्रवाल शामिल थे. दोनों अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, रिकॉर्ड संधारण और मरीजों को दी जा रही सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. मूल्यांकन के दौरान टीम ने संस्थान की स्वच्छता व्यवस्था, ओपीडी संचालन, दवा उपलब्धता, लैब की कार्यप्रणाली, स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, परिसर की साफ–सफाई और रजिस्टर संधारण सहित कई बिंदुओं की जांच की. निरीक्षण के क्रम में विशेषज्ञों ने अधीनस्थ अधिकारियों को डिस्प्ले बोर्ड लगाने, मरीज प्रतीक्षा कक्ष में सुधार, हैंडवाश स्टेशन को मानक के अनुरूप बनाने, आइईसी सामग्री उपलब्ध कराने और वेटिंग एरिया को सुचारु करने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. जांच टीम ने कहा कि “मरीजों को प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं गुणवत्तापूर्ण और सुगम हों, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. संस्थान को मानक के अनुसार तैयार करना आवश्यक है ताकि हर व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके. निरीक्षण के दौरान रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्र, बद्री नारायण देवांदा, जिला मुख्यालय से जिला गुणवत्ता सलाहकार डॉ ताबिश हेयात, जिला योजना समन्वयक रश्मि भारती, टीम लीडर रोशन कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है