चार शराबी गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में

थाना की पुलिस ने बीते मंगलवार रात्रि चार व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 31, 2025 6:15 PM

लक्ष्मीपुर. थाना की पुलिस ने बीते मंगलवार रात्रि चार व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चारों को लक्ष्मीपुर बाजार से गिरफ्तार किया है. सभी शराब पी कर बाजार में हो-हंगामा कर रहे थे. जानकारी देते थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एक का नाम द्वारिका मांझी साकिन केनुहट, दूसरे का नाम पंचू यादव उर्फ प्रेमचंद्र यादव तीसरे का नाम सुभाष मुर्मू चौथे का नाम शनिचर गुप्ता साकिन लक्ष्मीपुर है. रेफरल अस्पताल में शराब पीने की पुष्टि डॉ द्वारा की गयी. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है