बिहार दिवस के अवसर पर लोक कलाकारों ने बांधा समां

बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार देर शाम श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 23, 2025 9:20 PM

जमुई. बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार देर शाम श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मशहूर गायब आलोक चौबे, गायिका श्यामा शैलजा, शिखा कुमारी व इनकी टीम के द्वारा एक-से-बढ़कर-एक लोक गीत व झूमर आदि की प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय अधिकारियों के द्वारा डीप प्रज्वलित कर व कलाकारों को सम्मानित कर किया गया. मौके पर डीडीसी सुभाषचंद्र मंडल ने कहा कि बिहार दिवस इतिहास, संस्कृतिक, ज्ञान व लोकतंत्र की गौरव गाथा का प्रतीक है. बिहार दुनिया की सबसे प्राचीन लोकतांत्रिक व्यवस्था का केंद्र रहा है. सरकार इस दिवस के माध्यम से युवाओं को अपने प्रदेश की गौरव गाथा से अवगत करवा रही है. उन्होंने सांस्कृित कार्यक्रम में भाग ले रहे कलाकारों की प्रशंसा करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की. गायब आलोक चौबे ने कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीगणेशा…. भजन से किया इसके बाद उन्होंने गीतों की झड़ी लगा दी. उन्होंने शिरडी वाले साईं बाबा सहित अन्य गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भक्ति भाव में डुबा दिया. इसके बाद गायिका श्यामा शैलजा झा, शिखा कुमारी ने भी एक-से-बढ़कर-एक लोक गीत व अन्य गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दी. मौके पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, डीपीआरओ बीरेंद्र कुमार, डीसीएलआर मो तारिक रजा, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, वरीय उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा, शशांक बरनवाल, डीईओ राजेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में डॉ निरंजन कुमार ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दिये. इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है