दो बाइकों की टक्कर में पांच घायल

थाना क्षेत्र के झाझा-काबर मुख्य मार्ग के धोबियाकुरा मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में उसपर सवार कुल पांच लोग घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 10, 2025 6:54 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-काबर मुख्य मार्ग के धोबियाकुरा मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में उसपर सवार कुल पांच लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. एक बाइक पर सवार घायल नौकाडीह गांव निवासी उपेंद्र मंडल, उसकी पत्नी बबिता देवी, बेटी निक्की कुमारी तथा दूसरी बाइक पर सवार घायल सोनो थानाक्षेत्र के दुबेडीह गांव निवासी अजित कुमार, उसके साथी अगहरा गांव निवासी निकेश कुमार है. उपेंद्र ने बताया कि सोनो से इलाज करके अपनी पत्नी व बेटी को लेकर घर जा रहे थे. गांव जाने के लिए धोबियाकुरा मोड़ पर ज्योही बाइक मोड़ा, तभी पीछे से बाइक आकर मेरे बाइक में टक्कर मार दी. चिकित्सक ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है