गोखुला में शॉर्ट सर्किट से गोशाला में आग, तीन गायों की मौत, एक बछड़ा झुलसा

थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से एक गोशाला में आग लग गयी. इस हादसे में तीन गायों की जलकर मौत हो गयी, जबकि एक बछड़ा गंभीर रूप से झुलस गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 27, 2025 7:02 PM

सिकंदरा. थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से एक गोशाला में आग लग गयी. इस हादसे में तीन गायों की जलकर मौत हो गयी, जबकि एक बछड़ा गंभीर रूप से झुलस गया. आग में गोशाला में रखा अनाज भी जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोखुला निवासी श्याम ठाकुर पिता मिश्री ठाकुर का घर उमवि के समीप है. घर के पीछे बनी गोशाला में अनाज से भरी बोरियां रखी थीं और तीन गाय व एक बछड़ा बंधा हुआ था. श्याम ठाकुर ने बताया कि चारा-पानी देने के बाद परिवार के सभी सदस्य घर में सो गये थे. रात करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण गोशाला की झोपड़ी में आग लग गयी. ठंड के कारण सभी लोग घर के भीतर थे, इससे आग काफी देर तक किसी को दिखाई नहीं दी. करीब एक घंटे बाद आग की लपटें तेज होने पर आसपास के लोगों को जानकारी हुई. शोर-शराबा होने पर ग्रामीण जुटे और आग बुझाने का प्रयास किया. इस बीच 112 नंबर पुलिस टीम को सूचना दी गयी, इसके बाद सिकंदरा थाना से मिनी दमकल भेजी गयी और आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक तीन गायों की जलने से मौत हो चुकी थी और बछड़ा बुरी तरह झुलस गया था. गोशाला में बोरी में रखा करीब 10 मन गेहूं भी जलकर राख हो गये. इस घटना में श्याम ठाकुर को करीब दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है