बथान में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान, मवेशी जख्मी

सारेबाद पंचायत के हथियापत्थर गांव में बीते सोमवार की देर रात्रि जय राम कुमार के बथान (मवेशियों को रखने का घर) में आग लग गई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 30, 2025 9:50 PM

सोनो . सारेबाद पंचायत के हथियापत्थर गांव में बीते सोमवार की देर रात्रि जय राम कुमार के बथान (मवेशियों को रखने का घर) में आग लग गई. आगलगी की इस घटना में दो तीन मवेशी जख्मी हो गया जबकि बथान में रखा लगभग 4 हजार पुआल व बथान के छत में लगे कड़ी गोल सब जल गया. पीड़ित जय राम ने अपने पड़ोसी लक्ष्मण यादव व उसके परिवार सदस्यों पर जानबूझ कर आग लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संदर्भ में सोनो थाना में शिकायती आवेदन देते हुए लक्ष्मण सहित कुल 9 लोगों पर बथान में आग लगाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लक्ष्मण से कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था जिसमें उसके द्वारा मारपीट किया गया था. मारपीट को लेकर थाना में आवेदन दिया था जिससे नाराज लक्ष्मण ने 29 दिसंबर के दिन में उसे धमकी देते हुए कहा था कि घर में आग लगा देंगे. उस वक्त इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिए. देर रात्रि लगभग 3 बजे हल्ला सुनकर जगा तो पाया कि उसके ही बथान में आग लग गया है. ग्रामीणों के साथ मिलकर ऊंची उठती लपटों के बीच किसी तरह गाय, बछड़े और भैंस को वहां से निकाला लेकिन इस बीच एक गाय, एक बछड़ा और भैंस आग के कारण जख्मी हो चुका था. ग्रामीण बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बथान में रखे पुआल व अन्य सामान जल चुके थे. जय राम ने घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए गुहार लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है