सगदाहा परसवणी में लगी आग, सागवान के चार सौ पेड़ जले
बेला पंचायत स्थित सगदाहा परसवणी में शनिवार को अगलगी की घटना में सागवान के चार सौ पेड़ जलकर राख हो गये.
खैरा. बेला पंचायत स्थित सगदाहा परसवणी में शनिवार को अगलगी की घटना में सागवान के चार सौ पेड़ जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि गांव निवासी पिंकू सिंह ने सागवान के चार सौ पेड़ लगाये थे. जिसमें शनिवार को अचानक आग लग गयी. बाद में इसकी सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. पिंकू सिंह ने बताया कि मेरे बगान से पूरब खराईच गांव के भैरव सिंह के गेहूं के खेत में भी आग लग गयी. जिससे कि लगभग 2 बीघा जमीन में गेहूं का पौधा जलकर राख हो गया. इधर विद्येश्वर जंगल के भी विभिन्न क्षेत्र में आग लग गयी है, इससे जंगल की कीमती लकड़िया और पौधे जल रहे हैं. जंगली जानवर जंगल छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र की ओर भाग रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
