मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड क्षेत्र के बालापाड़े गांव निवासी हेमंती देवी ने मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 9, 2026 9:44 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के बालापाड़े गांव निवासी हेमंती देवी ने मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि गोतिया के शंभु यादव, उसकी पत्नी मीणा देवी, उसके पिता हरिशंकर यादव सहित अन्य लोग मेरे घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मुझे और मेरे पति भैरो यादव के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. महिला ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हमलोगों के साथ मारपीट किया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है