जमीन विवाद में मारपीट, आठ घायल

थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतर्गत अलखपुरा गांव में पूर्व से चले आ रहे रहे जमीन विवाद में बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 11, 2025 6:23 PM

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतर्गत अलखपुरा गांव में पूर्व से चले आ रहे रहे जमीन विवाद में बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, अलखपुरा गांव निवासी रूपेश यादव, प्रमोद यादव, जयप्रकाश यादव बिनोद यादव का पूर्व से गांव के ही नईम अंसारी, मो रिजवान, मो राहुल, जैनम खातून, मो मुख्तार से जमीनी विवाद चल रहा है, जो बुधवार की सुबह भयंकर मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना से अलखपुरा गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल व्याप्त है. वहीं जमीनी विवाद में हुए मारपीट की इस घटना की सूचन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहिं है. वहीं सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार हेतु दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया है, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है