जमीन विवाद में मारपीट, नौ घायल, पांच रेफर

थाना क्षेत्र के बलियाडीह पंचायत के कर्मा गांव में सोमवार देर रात्रि को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 12, 2025 8:49 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के बलियाडीह पंचायत के कर्मा गांव में सोमवार देर रात्रि को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें दोनों ओर से नौ लोग घायल हो गये. सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. बाबूलाल सोरेन, नुनूलाल सोरेन, कालेश्वर सोरेन, संतोष सोरेन व जिवलाल को गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि अन्य का ईलाज रेफरल अस्पताल में ही हो रहा है. पहले पक्ष के बाबूलाल सोरेन ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर देर रात शराब के नशे में जीवलाल, नुनूलाल आदि घर में घुस कर गाली- गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. जबकि दूसरे पक्ष के सुरेंद्र ने बताया कि पहले पक्ष के लोगों ने ही मारपीट की. दोनों पक्षों ने थाना को सूचना दी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला को लेकर आवेदन मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है