भूमि विवाद में मारपीट, चार महिला समेत पांच घायल
सदर थाना क्षेत्र के चौरा गांव में सोमवार की देर शाम भूमि विवाद की रंजिश में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के चौरा गांव में सोमवार की देर शाम भूमि विवाद की रंजिश में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर, लाठी-डंडा चलने लगा. इस मारपीट में एक पक्ष से एक व दूसरे पक्ष से चार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजन ने सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया. घायलों में एक पक्ष से वीरचंद्र मंडल का पुत्र चंदन कुमार व दूसरे पक्ष से चौरा गांव निवासी स्व त्रिभुवन मंडल की पत्नी संयुक्ता देवी, पुत्री आशा देवी, अनिता देवी, चुन्नी देवी शामिल हैं. घायल आशा देवी ने बताया कि मेरा कोई भाई नहीं है. हम तीनों बहनें शादी के बाद अपने ससुराल में रहते हैं. मेरे चाचा वीरचंद्र मंडल मेरे पापा की जमीन को हड़पना चाहते हैं. जिसका विरोध हम तीनों बहनें करती हैं तो वे लोग अक्सर झगड़ा करते हैं. सोमवार की शाम भी हम लोग घर पर बैठे थे तभी वीरचंद्र मंडल उनका पुत्र चंदन कुमार, मिथुन कुमार, पत्नी संगीता देवी सहित अन्य लोगों ने अचानक लाठी-डंडा तथा लोहे रॉड से हमला कर दिया. इसमें मेरी मां और हम तीनों बहन घायल हो गये. घायल आशा देवी ने बताया कि जिस ओटो पर सवार होकर इलाज के लिये हमलोग अस्पताल आ रहे थे तो उनलोगो ने ओटो चालक के साथ भी मारपीट की. जबकि दूसरे पक्ष से घायल चंदन कुमार ने आशा देवी, अनिता देवी, चुन्नी देवी तथा संयुक्ता देवी पर मारपीट करने तथा गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
