तसर की खेती से कृषकों की होगी आर्थिक उन्नति

जिले में तसर की खेती के लाभ से किसानों को अवगत कराने के लिए जन शिक्षण संस्थान में दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 28, 2025 9:21 PM

जमुई. जिले में तसर की खेती के लाभ से किसानों को अवगत कराने के लिए जन शिक्षण संस्थान में दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित गया. जिला उद्योग केन्द्र एवं अग्र परियोजना केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आयीं दर्जनों महिलाएं ने तसर के लाभ से अवगत हुईं. उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सह तसर परियोजना पदाधिकारी मितेश शांडिल्य ने महिलाओं को तसर उत्पादन में असीमित संभावनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बदलते परिवेश में पुरानी पद्धति के स्थान पर नयी तकनीक का इस्तेमाल कर अधिक मुनाफा अर्जित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि तसर की खेती में आने वाली बाधाओं व इसके निदान के बारे में जानकारी दी जा रही, ताकि किसान समय पर सचेत होकर खेती कर अधिक लाभ कमा सके. जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अंशुमान ने महिलाओं को आगे आकर इस प्रकार के योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया. मौके पर जेएसएस प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार, एपीओ विकास रंजन, कुन्दन कुमारी के अलावा दर्जनों किसान महिलाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है