झाड़ियों में लगी आग से किसानों में मची अफरा-तफरी

प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित काली मंदिर के समीप बड़ी-बड़ी झाड़ियों के बीच शनिवार दोपहर आग लग गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 29, 2025 10:06 PM

सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित काली मंदिर के समीप बड़ी-बड़ी झाड़ियों के बीच शनिवार दोपहर आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग की लपटें तेज होकर आसपास की झाड़ियों, बगीचा व सूखी लताओं को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें देख किसानों के बीच अफरा तफरी मच गयी. दरअसल, जिन झाड़ियों में आग लगी थी उसके कुछ दूर ही कई खेतों में गेहूं की तैयार फसल लगी हुई थी. किसानों को डर था कि कहीं आग बढ़ते हुए खेतों की फसल तक न पहुंच जाए. 112 टीम को खबर किया गया. टीम फौरन पहुंचकर झाझा स्थित फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया. इस बीच किसान अपने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. थोड़ी देर बाद ही अग्निशामक वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया. किसानों ने राहत की सांस ली. अनुमान लगाया गया कि सुखी पत्तियों में किसी तरह आग पकड़ने पर वह धीरे धीरे अन्य सूखे पत्तियों व झाड़ियों को चपेट में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है