स्थानांतरित चार शिक्षकों को दी गयी विदाई

प्रखंड के रक्तरोहनिया स्थित उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार को स्थानांतरित हुए विद्यालय के शिक्षकों को विदाई दी गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 11, 2026 9:07 PM

सोनो. प्रखंड के रक्तरोहनिया स्थित उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार को स्थानांतरित हुए विद्यालय के शिक्षकों को विदाई दी गयी. बीते दो दशकों से विद्यालय में सेवा दे रहे चार शिक्षकों मो फिरोज आलम, शिक्षिका बीबी शमीम आरा, नुसरत जहां और ज़ीनत प्रवीण को उनके स्थानांतरण के उपरांत उन्हें सम्मान सहित विदाई दी गयी. विदा हो रहे शिक्षकों को अंगवस्त्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक मो जुफरान अंसारी, मो निजामुद्दीन, मो मकसूद आलम, मंजू कुमारी, मुसरत प्रवीण, शमा प्रवीण, शबाना प्रवीण, नरगिस बानो, फहमुल निशा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है