सेवानिवृत्ति पर बीईओ को दी गयी विदाई

प्रखंड संसाधन केंद्र सोनो के समीप बुधवार को आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में सेवा निवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास को सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 2, 2025 9:14 PM

सोनो. प्रखंड संसाधन केंद्र सोनो के समीप बुधवार को आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में सेवा निवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास को सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी. इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े लोग, गणमान्य, शिक्षक, कर्मचारी, अभिभावक और समाजसेवी उपस्थित हुए. प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने समारोह की अध्यक्षता की जबकि संचालन शिक्षक राजेंद्र दास ने किया. उपस्थित लोगों ने सीताराम दास को फूलों की माला पहनाकर व बुके और उपहार देकर सम्मानित किया फिर उन्हें विदाई दी. इस अवसर पर सीताराम दास ने कहा कि मुझे यहां सभी का सहयोग और प्यार मिला जिसे कभी नहीं भूल पाऊंगा. कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर व लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा. समारोह में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, नंदकिशोर पासवान, दीनदयाल वर्णवाल, राजेश कुमार गुप्ता, संजय कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार आर्य, विनय कुमार दास, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रूपा सिंह, प्रणव शेखर, बिपिन कुमार सिंह, मनोज राम, कैलाश सिंह, सिकंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है