नरगंजो जंगल से अंग्रेजी शराब व बाइक जब्त

थाना क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाका नरगंजो जंगल में गश्ती के दौरान बाइक व अंग्रेजी शराब की एक पेटी को बरामद किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 14, 2025 6:46 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाका नरगंजो जंगल में गश्ती के दौरान बाइक व अंग्रेजी शराब की एक पेटी को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार दलबल के साथ शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रहे थे. तभी नरगंजों जंगल में एक व्यक्ति बाइक पर शराब लेकर जा रहा था. पुलिस को देखते ही वह बाइक छोड़कर भाग गया. जब बाइक की तलाशी ली गयी तो एक कार्टून शराब पायी गयी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब, बाइक व फरार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है