बीआरसी अलीगंज में कल लगेगा जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला

जिले के अलीगंज प्रखंड में ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 दिसंबर (शुक्रवार) को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 17, 2025 10:04 PM

जमुई. जिले के अलीगंज प्रखंड में ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 दिसंबर (शुक्रवार) को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जायेगा. यह मेला प्रखंड संसाधन केंद्र सह बीआरसी, ई अलीगंज परिसर में जीविका, जमुई की ओर से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है. मेले का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है. इसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं. आयोजकों के अनुसार, यह मेला ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल है. रोजगार मेले में कुल 14 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें एसआईएस सिक्यूरिटी लिमिटेड, एलआईसी जमुई, नवभारत फर्टिलाइजर, जिला नियोजनालय के अंतर्गत समुद्र पार नियोजन ब्यूरो, निर्मला जॉब, आमधान ई, एलएनजे स्किल्स, पीएनजी एचआर सर्विस, 2050 हेल्थकेयर, परम स्किल्स और आरसेटी सहित अन्य संस्थान शामिल हैं. इन कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया की जायेगी. पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग रखी गयी है. पांचवीं पास से लेकर स्नातक तक के अभ्यर्थी तथा 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा इस मेले में भाग ले सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार से 22 हजार रुपये मासिक वेतन का प्रस्ताव दिया जायेगा. मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को चार पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र और फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा. जीविका की ओर से बताया गया कि इस तरह के रोजगार मेलों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर मिलते हैं, बल्कि उन्हें करियर से जुड़ा मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है. इससे युवाओं को निजी और संगठित क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाने का अवसर मिलता है. आयोजकों ने अधिक से अधिक युवाओं से इस रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है