महना पुल के पास बाइक सवार से आठ हजार की लूट

लछुआड़ थाना क्षेत्र के महना पुल के समीप बीते शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे चार अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार को रोककर आठ हजार रुपये नकद लूट लिये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 10, 2026 9:41 PM

सिकंदरा. लछुआड़ थाना क्षेत्र के महना पुल के समीप बीते शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे चार अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार को रोककर आठ हजार रुपये नकद लूट लिये. लूट के शिकार गुड्डू कुमार ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मैं बैंक में प्राइवेट नौकरी करता हूं और सिकंदरा में डेरा लेकर रहता हूं. अन्य दिनों की तरह शुक्रवार संध्या भी बैंक का काम समाप्त कर घर लौट रहा था, तभी महना पुल के पास चार शरारती तत्वों ने जबरन मेरी बाइक रोकते हुए मेरे पास रहे आठ हजार रुपये छीन लिये. इसके बाद सभी बदमाश महना पुल के नीचे की ओर भाग निकले. लछुआड़ थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है