ईद मिलन समारोह में नप अध्यक्ष हुए शामिल

रमजान के अंतिम दिन ईद के मौके पर सोमवार की देर संध्या को कई जगहों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 1, 2025 9:28 PM

झाझा. रमजान के अंतिम दिन ईद के मौके पर सोमवार की देर संध्या को कई जगहों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसे लेकर स्थानीय खलासी मोहल्ला, बाबूबांक समेत कई जगहों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. नगर परिषद के कई क्षेत्रों में हुए ईद मिलन समारोह में शिरकत करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, प्रसिद्ध व्यवसायी सुरेंद्र कुमार यादव उर्फ काजू यादव समेत कई लोगों ने पहुंचकर लोगों को ईद की हार्दिक बधाई दिया. नगर अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि जिस तरह से झाझा में सामाजिक समरसता के साथ ईद पर्व मनाया गया, यह काबिले तारीफ है. उन्होंने नगरवासियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी. सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू यादव ने कहा कि पूरे झाझा क्षेत्र में सभी लोग सामाजिक सौहार्द वातावरण में अपना पर्व मनाते हैं, यह एक मिसाल है. उन्होंने मुसलमान भाइयों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है. मौके पर मो आफताब, मो शाहनवाज, मो नसीम अहमद, मिंकु बरनवाल, मंटू गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है