नशे में हुआ विवाद, जानलेवा हमले में एक घायल
थाना क्षेत्र की केशोपुर पंचायत की ढिबा गांव में नशे की हालत में एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
झाझा. थाना क्षेत्र की केशोपुर पंचायत की ढिबा गांव में नशे की हालत में एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों व परिजनों की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायल युवक की पहचान ढिबा गांव निवासी सूरज मांझी के रूप में हुई है. चिकित्सक डॉ शादाब अहमद ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में घायल के परिजन सुनील मांझी ने बताया कि गांव का ही हेमन मांझी शराब के नशे में धुत था. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. हेमन मांझी ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लाठी, ईंट और पत्थर से सूरज मांझी पर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने घटना की सूचना थाना को दी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने छानबीन की बात बताया है.
पुलिस ने कंधे पर उठाकर अस्पताल जाने में किया मदद
112 नंबर के पुलिस जवान दीपक सिंह के साहसिक और मानवीय कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है. सकरी गली के कारण वाहन नहीं पहुंच पाने पर जवान दीपक सिंह ने घायल सूरज को अपने कंधे पर लादकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया और फिर अस्पताल ले गये. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे एसपी विश्वजीत दयाल ने भी साझा कर पुलिस जवान की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
