नशे में ट्रैक्टर चालक ने बिजली पोल व नाद में मारी टक्कर, टला बड़ा हादसा
थाना क्षेत्र के भालूका गांव में बीते शनिवार को शराब के नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे खड़े बिजली पोल और मवेशियों के चारा खाने के लिए बने नाद में जोरदार टक्कर मार दिया.
बरहट. थाना क्षेत्र के भालूका गांव में बीते शनिवार को शराब के नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे खड़े बिजली पोल और मवेशियों के चारा खाने के लिए बने नाद में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली पोल टूट गया और तेज आवाज के साथ ट्रैक्टर नाद में फंसकर रुक गया. जिससे बगल के घर में घुसने से बच गया. घटना के बाद लोग घरों से बाहर निकले और नशे में धुत चालक को पकड़कर बंधक बना लिया व 112 नंबर की पुलिस पर सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. चालक की पहचान पांडेठिका निवासी भुना मांझी के रूप में हुई है. बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है. आवेदन मिलने पर मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
