दो महीने से पेयजल आपूर्ति ठप, ग्रामीण परेशान
बलथर वार्ड नंबर 2 में बीते दो महीने से नल-जल योजना ठप है. गांव में लगी पाइपलाइन, टंकी और नल केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गयी हैं.
सोनो. बलथर वार्ड नंबर 2 में बीते दो महीने से नल-जल योजना ठप है. गांव में लगी पाइपलाइन, टंकी और नल केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गयी हैं. नल-जल योजना से जुड़े कर्मियों ने भी काम को लेकर हाथ खड़ा कर दिया है. उनका कहना है कि उनका पांच साल का एग्रीमेंट पूरा हो चुका है अब न तो उन्हें इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया है और न ही महीनों से कोई वेतन मिला है. जलापूर्ति बंद होने पर पानी के अभाव में ग्रामीणों को पीने के लिए चापाकल का सहारा लेना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में चापाकल का पानी भी अक्सर गंदा हो जाता है जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. महिलाएं व बच्चे कई बार आधा किलोमीटर से ज्यादा दूर पानी लाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ग्रामीण नरेश यादव,त्रिलोकी मांझी, नरेश मांझी, बनी मांझी,अमित कुमार, सुरेश यादव,भोजल यादव, राधा देवी, पुष्पा देवी, मीना देवी ने कहा कि दो महीने से हम लोग पानी के लिए परेशान हैं. विभागीय अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौके पर समस्या का समाधान करने नहीं पहुंच रहे है. पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक शिकायत करने के बाद भी केवल आश्वासन ही मिला. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द जलापूर्ति बहाल नहीं हुई, तो वे सामूहिक रूप से प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
