विकसित भारत जी-राम-जी योजना को लेकर विस्तार से की गयी चर्चा
जिला जनता दल (यू) कार्यालय में शुक्रवार को एनडीए के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी.
जमुई. जिला जनता दल (यू) कार्यालय में शुक्रवार को एनडीए के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार की विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (जी-राम-जी) योजना को लेकर मीडिया से विस्तार से चर्चा की गयी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, रालोमो के जिलाध्यक्ष अरुण मंडल, हम के जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी एवं जी-राम-जी कार्यक्रम के जिला संयोजक बृजनंदन सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने मनरेगा को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए के नेतृत्व में लायी गयी जी-राम-जी योजना अधिनियम 2025 ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला क्रांतिकारी कदम है. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने समय-समय पर काम के बदले अनाज, नरेगा और फिर मनरेगा जैसे नाम बदले, वही आज योजना के नाम और स्वरूप बदलने पर आपत्ति जता रही है. जदयू जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि सरकार ने रोजगार की गारंटी को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है. इस योजना से कृषि से जुड़े लोगों को सीधा लाभ मिलेगा तथा महिलाओं और भूमिहीन परिवारों को विशेष प्राथमिकता दी गयी है. रालोमो जिला अध्यक्ष अरुण मंडल एवं हम के जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी ने संयुक्त रूप से कहा कि कृषि क्षेत्र में सरकार के लगातार प्रयासों का सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक मनरेगा के नाम पर जो लूट होती रही है, उस पर इस नई योजना से लगाम लगेगी. भाजपा महामंत्री सह जी-राम-जी जिला संयोजक बृजनंदन सिंह ने कहा कि विपक्ष को योजना से नहीं बल्कि उसके नाम से नफरत है. इससे स्पष्ट होता है कि विपक्ष का विकास से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी देश में 600 से अधिक संस्थाएं एक ही गांधी परिवार के नाम से संचालित हैं. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, राजीव अंबष्ट, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्णवाल, राजेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
