शिवशक्ति महायज्ञ की सफलता को लेकर की गयी चर्चा
सिमुलतला स्थित सेवाधाम में आगामी आठ मार्च से 17 मार्च तक होने वाले ऐतिहासिक श्री श्री 1008 शिवशक्ति महायज्ञ को लेकर मंगलवार को चकाई बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में बैठक भाजयुमो नेता सुमन केशरी की अध्यक्षता में हुई.
चंद्रमंडीह. सिमुलतला स्थित सेवाधाम में आगामी आठ मार्च से 17 मार्च तक होने वाले ऐतिहासिक श्री श्री 1008 शिवशक्ति महायज्ञ को लेकर मंगलवार को चकाई बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में बैठक भाजयुमो नेता सुमन केशरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सनातनी धर्म महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य जयदेव जी महाराज भी शामिल हुए. इस दौरान आचार्य जयदेव जी महाराज ने बताया गया कि यह महायज्ञ दक्षिण कालीपीठ हरिद्वार के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा. वे नौ दिनों तक अपने मुखारबिंद से शिवमहापुराण कथा का अमृतपान भक्तों को कराएंगे. यज्ञ की भव्यता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें जगतगुरु शंकराचार्य और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सहित देश के कई शीर्ष संत और कथा वाचक शामिल होंगे. इसके साथ ही भाजपा सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, स्वाती मिश्रा, निशा उपाध्याय, गोलू राजा, तृप्ति शाक्या एवं शिवेश मिश्रा जैसे नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता शालिग्राम पांडेय ने किया. इस अवसर पर महायज्ञ के व्यवस्थापक सुनील पांडेय, कोषाध्यक्ष सतीश राय, सचिव चंदन पांडेय, धर्मवीर आनंद, पवन केशरी, संयोग केशरी, शुभम केशरी, आशीष केशरी, राहुल गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, सौरभ गुप्ता और अभय तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
