हिजाब को लेकर हो रही गंदी राजनीति, नीतीश कुमार बिहार के मानस पिता : आनंद मोहन

हिजाब विवाद को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि इसे लेकर गंदी राजनीति हो रही है. जमुई में आनंद मोहन ने कहा कि इस विवाद को बेवजह तूल दिया जा रहा है, जो राज्य का मुखिया होता है वो मानस पिता भी होता है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 21, 2025 9:22 PM

जमुई. हिजाब विवाद को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि इसे लेकर गंदी राजनीति हो रही है. जमुई में आनंद मोहन ने कहा कि इस विवाद को बेवजह तूल दिया जा रहा है, जो राज्य का मुखिया होता है वो मानस पिता भी होता है. नीतीश कुमार ने बिहार की महिला और लड़कियों को लेकर सैकड़ों योजनाएं चलायी हैं. उन्होंने कहा कि जन्म के बाद से ही चाहे टीकाकरण हो, साइकिल योजना हो, पोशाक योजना हो या और भी कई तरह की योजना हो नीतीश कुमार ने उसकी व्यवस्था की है. इंटर, मैट्रिक और स्नातक पास करने पर उन्हें प्रोत्साहन दिया जाता है, आरक्षण मिला है और उनके सुरक्षा की व्यवस्था हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए इतनी योजनाएं चलायी गयी है जो शायद किसी मुस्लिम देश में भी नहीं चलाई गयी है, लेकिन ऐसे मुख्यमंत्री को शब्दों से प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें कलंकित करने की कोशिश की जा रही है. आनंद मोहन ने कहा कि विपक्ष के पास करने के लिए कुछ नहीं है, ऐसे में उन्हें लंबी चौड़ी बातें करने का मौका मिल गया है. जिसके राज्य में लूट, खसोट, घोटाला, पलायन, नरसंहार बिहार की नियति थी, वो आज बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं. पूर्व सांसद ने इस दौरान जी राम जी बिल को लेकर भाजपा को नसीहत भी दी है. कहा कि गांधी को कोई गोली मार कर भी नहीं मार पाया तो नाम हटाकर उन्हें नहीं हटाया जा सकता. गांधी एक जीवित विचार है, जिसे समाप्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मनरेगा में लूट-खसोट और कमीशन खोरी होती थी एक तरह से बीजेपी ने उनका नाम हटाकर गांधी जी को इस से छुटकारा दिला दिया, लेकिन अगर वो राम का नाम लेकर आये हैं तो अब ये उनकी नैतिक जिम्मेवारी है कि भगवान राम के नाम पर कमीशनखोरी और चोरी ना हो. आनंद मोहन ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर के नाम पर खूब प्रचार किया, लेकिन कहीं तो कोई चूक हुई तब ही अयोध्या की सीट हार गये. उन्होंने कहा कि मुल्क चलाने वाले लोगों से यह कहूंगा कि वो गांधी जी के पीछे ना पड़ें तो अच्छा है, गांधी के पीछे जो भी पड़ेंगे नुकसान उनका अपना होगा. बताते चलें कि आनंद मोहन बीते शनिवार देर शाम एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जमुई पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है