डीईओ ने केंद्राधीक्षकों को किया सम्मानित
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयाेजन
जमुई. शहर के शिक्षा भवन परिसर स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शनिवार को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही मैट्रिक और इंटर की कॉपी के जांच के लिए बनाये गये पांच मूल्यांकन केंद्र के केंद्राधीक्षकों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान डीईओ राजेश कुमार ने बारी-बारी से सभी केंद्राधीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में आप लोगों ने महती भूमिका निभायी है. मौके पर संजीव कुमार, सूरत प्यारी, स्नेहलता कुमारी, उपासना सिन्हा, जितेन्द्र कुमार, मदन कुमार सिंह, रंजीत कुमार, किसलय प्रसाद, जयप्रकाश यादव, सलीम अंसारी, सुधीर साह सहित अन्य केंद्राधीक्षक व शिक्षा कर्मी मौजूद थे.
2 श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय, सिकंदरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सम्मानित
सिकंदरा. इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा 2025 के सफल आयोजन में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए 2 श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय, सिकंदरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल जी को डीईओ ने सम्मानित किया. बिहार दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीईओने कहा कि विमल जी ने अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए परीक्षा संचालन को सुचारू रूप से संपन्न कराया, जो सराहनीय है. विमल जी को यह सम्मान प्राप्त होने पर प्रखंड के शिक्षकों व प्रबुद्धजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
