अभिभावक महासंघ की गुहार, स्कूल बंद करने की मांग

लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए बिहार अभिभावक महासंघ ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जतायी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 19, 2025 9:42 PM

जमुई . लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए बिहार अभिभावक महासंघ ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जतायी. महासंघ के सदस्यों ने कहा कि मौजूदा मौसम का प्रतिकूल असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. खासकर प्राथमिक और मध्य विद्यालय के बच्चे इससे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. इसी क्रम में बिहार अभिभावक महासंघ की जमुई जिला सचिव साधना कुमारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मनीष केशरी, सदस्य रवि कुमार एवं हरिकिशोर मंडल भी मौजूद रहे. ज्ञापन के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान बच्चों की सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों की ओर आकृष्ट कराया गया. महासंघ के सदस्यों ने कहा कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार समेत अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. सुबह के समय बेहद कम तापमान में विद्यालय जाना बच्चों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जोखिम पैदा कर रहा है. हमारी मांग है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद किया जाए. साथ ही कक्षा 9 एवं उससे ऊपर के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय संचालन का समय सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक निर्धारित किया जाए, ताकि उन्हें ठंड से कुछ राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है