अभाविप ने की पार्क में दस वर्ष तक के बच्चों के प्रवेश शुल्क नहीं लेने की मांग

अभाविप नगर इकाई ने पुरानी बाजार स्थित शिवनंदन पार्क में 10 वर्ष तक के बच्चों से प्रवेश शुल्क नहीं लेने की मांग की है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 21, 2025 9:29 PM

झाझा. अभाविप नगर इकाई ने पुरानी बाजार स्थित शिवनंदन पार्क में 10 वर्ष तक के बच्चों से प्रवेश शुल्क नहीं लेने की मांग की है. अभाविप नगर अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र निराला के नेतृत्व में वन विभाग के सिपाही को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने पार्क के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पार्क विशेष रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वर्तमान समय डिजिटल युग का है. बच्चे तेजी से मोबाइल और डिजिटल उपकरणों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. इसका सीधा प्रभाव बच्चों के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास पर पड़ रहा है. ऐसे समय में यह पार्क जैसे प्राकृतिक स्थल बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखकर उन्हें हरियाली, स्वच्छ वातावरण और प्रकृति से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है. इस दौरान अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश भारती ने कहा कि वन विभाग से मांग करते हैं कि शीतकालीन अवकाश के दौरान कम-से -कम 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों से शिवनंदन यादव पार्क में प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाये. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रकृति पर बच्चों का नैसर्गिक अधिकार है. आर्थिक कारणों से उन्हें प्रकृति से दूर रखना न तो न्यायसंगत है और न ही समाज के हित में है. मौके पर छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति, सूरज बरनबाल मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है