रस्सी से लटकता मिला युवक का शव, किराये पर रहकर पढ़ाता था ट्यूशन
चीहरा थाना क्षेत्र के रघुसार गांव स्थित एक मकान के छत की कड़ी से रस्सी के सहारे एक 35 वर्षीय युवक का शव लटकता पाया गया.
अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि ये हत्या है या आत्म हत्या मृतक बरमोरिया पंचायत के बरमोरिया गांव का रहने वाला था चकाई. चीहरा थाना क्षेत्र के रघुसार गांव स्थित एक मकान के छत की कड़ी से रस्सी के सहारे एक 35 वर्षीय युवक का शव लटकता पाया गया. वहीं अहले सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों ने शव को रस्सी के सहारे लटकते देखा तो तुरंत इसकी सूचना चीहरा थानाध्यक्ष कुसुम कुमारी को दी. चीहरा पुलिस मौके पर पहुंच जब कमरे के अंदर देखा तो पाया कि युवक का शव कमरे के छत में लगी कड़ी के सहारे नीचे लटक रहा था तथा उसके गले में नाॅयलोन की नई रस्सी बंधी हुई थी, जबकि मृतक का दोनों पैर नीचे मौजूद एक स्टूल पर टिका हुआ था. वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक बरमोरिया पंचायत के बरमोरिया गांव का रहने वाला था. मृतक युवक का नाम समीर हसन उर्फ बेचू था. वह पिछले एक साल से बरमोरिया पंचायत के पूर्व मुखिया हेमलाल पंडित के रघुसार स्थित मकान में किराये पर रहकर ट्यूशन पढ़ाता था. वह बहुत सीधा साधा आदमी था तथा उसका बहुत कम लोगों से जान पहचान था. वहीं पुलिस द्वारा घटना की सूचना उसके परिजन को दे दी गयी है, जो मौके वारदात पर जल्द पहुंचने वाले हैं. वहीं थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच चल रही है. मामला संदिग्ध लगता है. जांच पूरी होने व अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही ये हत्या है या आत्म हत्या इसका पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
