रोजगार मेला में उमड़ी भीड़, 849 युवाओं ने कराया निबंधन

प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन जीविका द्वारा किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 9, 2026 9:40 PM

आरसेटी जमुई में 150 अभ्यर्थी लेंगे प्रशिक्षण सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन जीविका द्वारा किया गया. ठंड के बावजूद रोजगार के लिए बड़ी संख्या में युवक-युवतियां आदर्श मध्य विद्यालय परिसर पहुंचे. मेले में 849 युवाओं का निबंधन किया गया, जबकि 150 युवाओं को आरसेटी जमुई में प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया. रोजगार मेला का विधिवत उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार व बीपीएम सोनो अजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, जबकि आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर व स्वागत गान गाकर किया गया. रोजगार मेले का संचालन सामाजिक विकास प्रबंधक रविन्द्र कुमार, बीपीएम सोनो अजय कुमार व रोजगार प्रबंधक सुजीत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर की जानकारी के साथ-साथ स्वरोजगार करने के विषय में विस्तृत जानकारी रोजगार प्रबंधक के द्वारा दी गयी. उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में युवाओं के नियोजन के लिए एसआईएस सिक्यूरिटी लिमिटेड, एलआईसी जमुई, आमधाने, क्वेश, होपकेयर इंडिया लिमिटेड, एयरटेल पेमेंट बैंक, पीएनजीएचआर सर्विस, 2050 हेल्थकेयर, परम स्किल्स, जिला नियोजनालय समुद्र पार योजना सहित कुल 14 कंपनियां शामिल हुई. विभिन्न कंपनियों के स्टाल पर युवाओं को रोजगार से संबंधित जानकारी दी गयी. बीपीएम सोनो के द्वारा प्रखंड में जीविका द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया गया. जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि सोनो प्रखंड में आज यहां पर जीविका जमुई के द्वारा 31वें रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस मेले का उद्देश्य दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करना है. जीविका के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक सुजीत प्रसाद गुप्ता, सुनीता कुमारी, हरिकांत कुमार, शेषनाथ राय, बिरेंद्र शर्मा, रविन्द्र कुमार, बीपीएम सोनो अजय कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक धरमवीर कुमार, मनीष चंचल, लेखापाल राकेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक देवरतन कुमार, राजीव कुमार, वरुण कुमार चौधरी, शंभू कुमार, श्रवण कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, सिद्धेश्वर साह सहित संकुल संघ की लीडर दीदी व जीविका के कैडर्स शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है