खलिहान में आग लगने से 50 हजार का फसल जलकर हुआ राख

थाना क्षेत्र के मिरचा गांव स्थित मंदिर के पीछे कोनिया बहियार स्थित खलिहान में शनिवार दोपहर आग लग जाने से करीब 50 हजार रुपये का फसल व पुआल जल कर राख हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 29, 2025 10:06 PM

सिकंदरा. थाना क्षेत्र के मिरचा गांव स्थित मंदिर के पीछे कोनिया बहियार स्थित खलिहान में शनिवार दोपहर आग लग जाने से करीब 50 हजार रुपये का फसल व पुआल जल कर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक, मिरचा गांव निवासी किसान बिरजू यादव पिता हारो यादव के कोनिया बहियार स्थित खलिहान में शनिवार को अचानक आग लग गयी. पुआल के पूंज में आग लगने से आग की लपटें भयावह हो गयी. इस दौरान दो पूंज में आग लगने से 20 हजार पुआल जल कर बर्बाद हो गया. वहीं अगलगी में 20 बोझा गेहूं व 10 बोझा अरहर भी जल कर राख हो गया. आग लगने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच आग बुझाने के प्रयास में जुट गये. वहीं मुखिया प्रतिनिधि बिनोद यादव के द्वारा अगलगी की सूचना सिकंदरा थाना को दी गयी. इसके बाद सिकंदरा थाना से पहुंची मिनी दमकल वाहन व स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. अगलगी में किसान बिरजू यादव को लगभग 50 हजार के नुकसान का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है