पुरानी रंजिश को लेकर दंपती के साथ की मारपीट

झाझा थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित सहिया गांव का मामला

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 14, 2025 10:33 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित सहिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दंपती के साथ गोतिया ने मारपीट की. घायल दंपती को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल की पहचान गिरीश कुमार और उसकी पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई है. चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल ललिता देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर घायल गिरीश ने बताया कि मैं एक माह पूर्व मुंबई गया था. तभी मेरे चाचा के घर वालों मेरी पत्नी और मां के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की थी. इसी बात को लेकर गोतिया गोरेलाल यादव समेत कई लोग मुझे व मेरी पत्नी को गाली-गलौज कर रहा था. विरोध करने पर उक्त लोग लाठी से मेरे साथ मारपीट करने लगा. जब मेरी पत्नी बचाने के लिए आयी तो उसके सिर पर टांगी चला दिया. उसे बचाने की कोशिश में हाथ में टांगी लग गया. घायल ने घटना की जानकारी पुलिस को भी देने की बात की. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

आपसी विवाद में पड़ोसी ने पीटकर किया घायल

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर पड़ोसी रोहित कुमार ने पप्पू रावत को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया है. घटना की जानकारी के बाद 112 नंबर की पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल पप्पू रावत ने कहा कि पड़ोसी रोहित कुमार राह चलते मेरी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था, जिसका विरोध करने पर रोहित कुमार ने लाठी-डंडे से अचानक हमला कर दिया, जिससे मैं घायल हो गया. घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

मां बेटी के साथ की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

झाझा. थाना क्षेत्र के चांय, परासी गांव में एक महिला ने अपने और अपनी दोनों बेटी के साथ हुई मारपीट को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गीता देवी ने बताया कि गांव की रहने वाली सोनम कुमारी और कोमल देवी मुझे और मेरी बेटी को भिखारी कहते रहती है. गाली- गलौज भी करती है. जब मैं दोनों की मां को कहने के लिए गयी, तो उग्र होकर सोनम के पिता राजेन्द्र दास, उसकी मां लोचनी देवी, सोनम व कोमल मेरे घर में घुसकर मारपीट करने लगे. मेरे साथ बुरा बर्ताव करने लगे. जब मेरी बेटी ममता और पूनम मुझे बचाने के लिए आयी, तो उन दोनों के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है