सीएम से संवाद कर बिजली उपभोक्ता हुए खुश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के फैसले पर राज्यभर के लोगों से सीधा संवाद किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 12, 2025 6:13 PM

जमुई . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के फैसले पर राज्यभर के लोगों से सीधा संवाद किया. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री का संवाद जमुई स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान से लाइव दिखाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक श्रेयसी सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी, डीएम नवीन कुमार, डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल व अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक श्रेयसी सिंह ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. नुक्कड़ नाटक टीम ने गीत और अभिनय से मुख्यमंत्री की योजनाओं का प्रदर्शन कर तालियां बटोरीं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कब दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महिलाओं से ऑनलाइन जुड़कर उनकी राय जानी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिजली की स्थिति खराब थी, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद बड़े पैमाने पर सुधार कार्य हुए. अब लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं को जुलाई से मुफ्त बिजली दी जा रही है. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में बिजली क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार हुए हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 125 यूनिट से अधिक खपत होने पर भी उपभोक्ता को 100 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में बिजली विभाग के अभियंताओं और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है