महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
मनरेगा के स्वरूप में बदलाव कर महात्मा गांधी का नाम को हटाने के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया.
जमुई . मनरेगा के स्वरूप में बदलाव कर महात्मा गांधी का नाम को हटाने के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने इसे महात्मा गांधी के विचारों और विरासत पर सीधा प्रहार बताते हुए केंद्र सरकार के इस कदम को जनविरोधी करार दिया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा गरीबों और ग्रामीण मजदूरों के लिए जीवनरेखा है और इसे महात्मा गांधी के नाम से अलग करना अस्वीकार्य है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. धरना-प्रदर्शन के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुमंडल प्रशासन को सौंपा गया. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, महासचिव निवास सिंह, मंटू सिंह, पंकज सिंह, उपाध्यक्ष कुमार पुष्पराज सिंह, प्रवक्ता सदानंद प्रसाद, मनोज कुमार सिंह एडवोकेट, नितेश्वर आजाद, प्रखंड अध्यक्ष उदय सिंह, कुमार गंधर्व, अशोक दास, मनोज कुमार उपाध्याय, रामाश्रय सिंह, रामेश्वर यादव, सुनील मंडल, विवेक पटेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य कांग्रेसी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
