कांग्रेस जिला इकाई ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

कचहरी चौक पर जताया विरोध

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 22, 2025 10:09 PM

जमुई. कांग्रेस जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कचहरी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार कांग्रेस के सभी सदस्य जमा हुए और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. विरोध प्रदर्शन के लिए जिला मुख्यालय से कचहरी चौक तक मार्च भी किया गया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र पासवान, सुबोध मंडल, सदानंद प्रसाद, प्रकाश पासवान, रामाश्रय सिंह, पंकज सिंह, गुलाम मुर्तजा, नरेश सिंह, वीरेंद्र मंडल, चंद्रशेखर कुमार, शिशुपाल कुमार, सुनील मंडल समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है