राजपुर में अखंड रामधुनी यज्ञ का हुआ समापन
राजपुर गांव में मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में बीते गुरुवार को प्रारंभ हुए 24 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ का समापन शुक्रवार दोपहर में हो गया.
सोनो. राजपुर गांव में मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में बीते गुरुवार को प्रारंभ हुए 24 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ का समापन शुक्रवार दोपहर में हो गया. समापन के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इससे पूर्व गुरुवार को माता के मंदिर प्रांगण में बड़े ही भक्ति, श्रद्धा और धूमधाम से एकदिवसीय रामधुनी का आयोजन किया गया. मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय सहित कई गणमान्य उपस्थित हुए. स्थानीय चंदन सिंह मुख्य यजमान के रूप में थे. पंडित रंजय पांडेय के आध्यात्मिक नेतृत्व में आयोजित इस रामधुन के दौरान पूरा वातावरण भक्ति से सराबोर रहा. हरे राम हरे कृष्ण के लगातार उदघोष से चहुंओर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हुआ. अब दो दिन बाद ही चैत नवरात्रा पूजा प्रारंभ होगा लिहाजा आगे का पखवारा भी यहां भक्तिमय ही रहेगा. इस रामधुनी यज्ञ की सफलता को लेकर अजीत सिंह, चंदन सिंह, मनीष सिंह, गुड्डन सिंह, शुभम्, महेश, फंटूश, सुलभ कुमार सहित कई युवक लगातार लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
