27वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये कामरेड बिनोद मिश्रा

प्रखंड के पांडो पंचायत अंतर्गत धीरनपुरी गांव में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कामरेड बिनोद मिश्रा की 27वीं पुण्यतिथि पर उपस्थित लोगो द्वारा उन्हें याद किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 18, 2025 9:44 PM

बरहट -प्रखंड के पांडो पंचायत अंतर्गत धीरनपुरी गांव में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कामरेड बिनोद मिश्रा की 27वीं पुण्यतिथि पर उपस्थित लोगो द्वारा उन्हें याद किया गया. इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ की गयी. पश्चात एक विचार सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कामरेड शंभू मांझी ने की. सभा में वक्ताओं ने कामरेड बिनोद मिश्रा के जीवन संघर्ष और विचारधारा पर विस्तार से चर्चा की. अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की नेत्री एवं जिला भाकपा माले कमेटी सदस्य कामरेड किरण गुप्ता ने संकल्प पत्र को विस्तारपूर्वक पढ़कर सुनाया. वहीं भाकपा माले के नेता कामरेड मो हैदर ने वर्तमान राजनीतिक हालात पर चिंता जतायी. भाजपा सरकार की नीतियों के कारण गरीबों के आशियानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जिसे भाकपा माले किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि गरीबों पर दमन के खिलाफ जनता को गोलबंद कर संघर्ष तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है