ट्रक व पिकअप की टक्कर में चालक व खलासी घायल, पटना रेफर

जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर मनियड्डा गांव के समीप मंगलवार को ट्रक के धक्के से पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 18, 2025 9:05 PM

जमुई . जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर मनियड्डा गांव के समीप मंगलवार को ट्रक के धक्के से पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में पिकअप चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल चालक की पहचान बेगूसराय जिले के रौशन कुमार तथा उप चालक लखीसराय जिले के नारायणपुर गांव निवासी नीरज कुमार है. बताया जाता है कि पिकअप पश्चिम बंगाल से मवेशी लेकर लखीसराय जा रहा था. इसी दौरान मनियड्डा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक सामने से टक्कर मारते हुये फरार हो गया. घटना में उपचालक वाहन से दूर फेंका गया जबकि चालक वाहन में ही फंसा रह गया. जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. फिलहाल पटना रेफर हुये चालक और उप चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है