अलीगंज में शीतलहर का कहर, चौक-चौराहों पर अलाव की उठी मांग
प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शीतलहर चल रही है.
सर्दी का सितम. कंपकंपी भरी ठंड व घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शीतलहर चल रही है. रात और सुबह के समय घना से भी बहुत घना कोहरा छा जा रहा है, इससे दृश्यता कई स्थानों पर 50 मीटर से भी कम हो गयी है. न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. नए साल की शुरुआत गलन भरी ठंड के साथ हुई है. घना कोहरा और शीतलहर ने जिले को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जिला इन दिनों ठंड से कांप रहा है. लगातार दो दिनों से सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. ठंड को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. भीषण ठंड का सबसे अधिक असर दैनिक मजदूरों और किसानों पर पड़ रहा है. जहां आम लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं मवेशियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग जगह-जगह कार्टून जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. इतनी भीषण ठंड के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन की ओर से अब तक अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में नाराजगी है. किसान धर्मेन्द्र कुशवाहा, राजकुमार पासवान, बखोरी पासवान, राजेश पासवान, रामलाखन नोनिया, नारायण पासवान, मो सकिल, सहजादा, सुनील शर्मा व श्याम सुंदर सिंह उर्फ दास जी सहित कई लोगों ने प्रशासन से प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
