नाला जाम, गलियों में बह रहा पानी, जिम्मेदार बेखबर
सरकार पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर कार्य कर रही है, लेकिन प्रशासनिक उदासीन रवैया से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
गिद्धौर . सरकार पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर कार्य कर रही है, लेकिन प्रशासनिक उदासीन रवैया से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 की जमीनी हकीकत तो यही कह रही है. बीते कई महीनों से इस वार्ड के निवासी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. वार्ड में पूर्व में निर्मित नालियां क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह जाम हो चुकी हैं. नतीजतन नालियों से निकलने वाला पानी गलियों और सड़कों पर बह रहा है, जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्गंध और गंदगी के कारण संक्रमण व बीमारियों का खतरा भी लगातार बना हुआ है. वार्ड निवासी शोभा देवी, कौशल्या देवी, शांति देवी, रेखा देवी, विमला देवी सहित अन्य ग्रामीण बताते हैं कि नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है. कई बार स्थानीय अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक पहल नहीं की गयी. इस संबंध में वार्ड सदस्य रेखा देवी ने बताया कि इसे लेकर कई बार मुखिया और स्थानीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है, लेकिन अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. वहीं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. संबंधित कर्मियों से जानकारी लेकर वार्ड वासियों की इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
