देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एचएम से स्पष्टीकरण
हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर ने स्तरोन्नत मध्य विद्यालय झाझा बाजार के प्रधानाध्यापक मो शमशुद्दीन अंसारी से स्पष्टीकरण मांगा है.
झाझा. हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर ने स्तरोन्नत मध्य विद्यालय झाझा बाजार के प्रधानाध्यापक मो शमशुद्दीन अंसारी से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं शिक्षक अब्दुल मोइन को उक्त विद्यालय से स्थानांतरित करते हुए उन्हें गिद्धौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चरघरा कर दिया गया है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से पत्र निर्गत किया गया है. पत्र में कहा गया है कि उक्त विद्यालय के अभिभावक नंदकिशोर दास एवं अन्य लोगों के आवेदन में प्रधानाध्यापक मो शमसुद्दीन अंसारी व शिक्षक अब्दुल मोइन के विरुद्ध हिंदू धर्म के विद्यार्थियों को धर्म के विरुद्ध तरह-तरह की टिप्पणियां कर धर्मांतरण करने का साजिश करने, विभिन्न प्रकार के धार्मिक उन्माद फैलाने वाला टिप्पणी करना बताया गया है. इसी के आलोक में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है और शिक्षक अब्दुल मोइन को स्थानांतरित कर दिया गया है. बताते चलें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता सूरज बरनवाल, हरिनंदन प्रजापति आदि ने कथित शिक्षक के विरुद्ध कई उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया गया है. ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से अब्दुल मोइन का स्थानांतरण किया गया है, उसी तरह से प्रधानाध्यापक शमसुद्दीन अंसारी का भी स्थानांतरण किया जाए ताकि विद्यालय में सही ढंग से पठन-पाठन का कार्य हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
