सर्दी में बच्चों को मिलेगा अंडा, शाकाहारी बच्चों को मिलेगा मौसमी फल

जिले के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत सर्दी के मौसम में बच्चों को अंडा उपलब्ध कराया जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 7, 2026 9:14 PM

गिद्धौर . जिले के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत सर्दी के मौसम में बच्चों को अंडा उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं शाकाहारी बच्चों को अंडे के बदले मौसमी फल दिये जायेंगे. जनवरी और फरवरी माह के लिए अंडा व मौसमी फल की खरीदारी बढ़ी हुई दर पर की जायेगी. मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने मंगलवार को राज्य के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. निर्देश के अनुसार जनवरी और फरवरी माह के लिए अधिकतम छह रुपये प्रति अंडा या मौसमी फल की दर निर्धारित की गयी है. निदेशक ने स्पष्ट किया है कि जिन जिलों में इससे कम दर पर अंडा या मौसमी फल उपलब्ध हो रहा है, वहां कम दर पर ही खरीद की जायेगी. विशेष परिस्थिति में ही अधिकतम छह रुपये प्रति अंडा या मौसमी फल की दर मान्य होगी. बढ़ी हुई दर से होने वाले अतिरिक्त व्यय की पूर्ति तत्काल उपलब्ध राशि से की जायेगी. निर्देश में यह भी कहा गया है कि जनवरी और फरवरी को छोड़कर शेष महीनों में पूर्व की तरह अंडा और मौसमी फल की दर 5 रुपये प्रति इकाई ही रहेगी. इस निर्णय से सर्दी के मौसम में भी बच्चों को पौष्टिक आहार सुनिश्चित हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है