विवेकानंद के आदर्शों पर बच्चों ने चलने का लिया संकल्प

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जमुई में गुरुवार को युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 12, 2026 9:54 PM

जमुई . ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जमुई में गुरुवार को युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति और वेदांत दर्शन को विश्व मंच पर नई पहचान दिलाई. उनके प्रेरणादायी विचार—“उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये. आज भी युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल एक संत ही नहीं, बल्कि आधुनिक भारत के निर्माण के शिल्पकार थे. उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर, चरित्रवान और राष्ट्र के प्रति समर्पित बनने का संदेश दिया. डॉ. सिन्हा ने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने आचरण में उतारने का आह्वान किया. वहीं विद्यालय के प्राचार्य ऋतु राज सिन्हा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शक हैं. शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना भी है. कार्यक्रम में विद्यालय की सचिव कुसुम सिन्हा, अकादमिक निदेशक सिमंतनी जाना, सीनियर कोऑर्डिनेटर अभिषेक सिन्हा, बिरेंद्र गुप्ता, सुबोध कुमार, अवसना राय, ऋतिशा कार्की, ऋद्धि रिया, अनामिका गुप्ता, अमित कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है