नहर के पानी में प्रवाहित हो रहा था करेंट, नहाने गये बालक आया चपेट में, मौत

सदर थाना क्षेत्र के खैरी रामपुर गांव में नहर में स्नान करने गये एक बालक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 18, 2025 9:08 PM

जमुई . सदर थाना क्षेत्र के खैरी रामपुर गांव में नहर में स्नान करने गये एक बालक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि नहर के पानी में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में बालक आ गया. मृतक बालक की पहचान गांव निवासी राजीव मांझी के 11 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में क गयी है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अजीत गांव स्थित नहर में स्नान करने गया था. ग्रामीणों ने बताया कि अभी बीस दिन पहले ही बिजली विभाग ने नहर के बीच हाई वोल्टेज बिजली तार को ले जाने के लिए पोल गाड़ा है. इस कारण नहर के पानी में करंट प्रवाहित हो रहा था. घटना के बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. ग्रामीणों ने उक्त पोल को वहां से हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है