मुख्य सचिव ने रिक्त पदों के शीघ्र आकलन पर दिया जोर
सरकारी विभागों में रिक्त पदों को त्वरित गति से भरने के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
-डीएम ने विभागों को समय-सीमा में रिपोर्ट भेजने का दिया निर्देश जमुई. सरकारी विभागों में रिक्त पदों को त्वरित गति से भरने के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि युवाओं को समय पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिलों में रिक्तियों का आकलन प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाये. जानकारी देते डीपीआरओ विनोद प्रसाद ने बताया कि डीएम नवीन कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से सभी विभागों के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए और मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई हेतु आवश्यक बिंदुओं को आत्मसात किया. डीएम ने बैठक के दौरान स्पष्ट कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर रिक्त पदों का सटीक आकलन सुनिश्चित करें, ताकि अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना को समय पर भेजी जा सके. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, स्थापना उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बिनोद प्रसाद सहित सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
